#igtnindia HWE HINDUSTAN WRESTLING FIGHT 2021 PRINCE V/S SUSHILA PANWAR @ MOHANIA PART-4
HWE HINDUSTAN WRESTLING FIGHT 2021 PUNJAB V/S BIHAR @ MOHANIA.PART-3
HWE HINDUSTAN WRESTLING FIGHT 2021 PUNJAB V/S BIHAR @ MOHANIA. PART-2
HWE HINDUSTAN WRESTLING FIGHT 2021 PUNJAB V/S BIHAR @ MOHANIA.PART-1
डीएम,एसपी विधायक ने 32वें सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया उद्घाटन : Reported by जी पी सोनी(कैमूर)


सोमवार को कैमुर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में भभुआ समाहरणालय सभाकक्ष में 32 वां सड़क सुरक्षा माह हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का उदघाट्न किया गया।जिसमें वैसे गुड सेमेरिटनों का चयन कर सम्मानित किया गया जिन्होने सड़क दुर्घटना में घायल अंजान व्यक्तियों को समय रहते अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई थी,ईसके अलावा लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से डीएम,एसपी,डीडीसी एवं भभुआ विधायक द्वारा सडक सुरक्षा जाकरुकता रथ रवाना किया गया जिसमें कैमुर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार,अपर समाहर्ता कैमूर, कैमुर उप विकास आयुक्त कुमार गौरव,कैमुर जिला परिवहन पदाधिकारी,भभुआ विधायक भरत बिन्द एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Reported by जी पी सोनी(कैमुर)
बिहार में नहीं है सरकार नाम की कोई चीज, महाजंगलराज में कोई उम्मीद करना बेमानी
PATNA: राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बढ़ते अपराध पर सरकार पर हमला किया है. पटना हाईकोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बालिका गृह कांड को लेकर टिप्पणी कर चुका है कि बिहार में तो महाजंगलराज है
राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार पूरी तरह अस्तित्व विहीन है इसके बूते की बात नहीं है कि वह क्राइम पर कंट्रोल कर सके.
नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि लालू राबड़ी के शासनकाल में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 108 अपराध का आंकड़ा था जो बढ़कर प्रति लाख पर 224 तक पहुंच चुका है तो जंगलराज पहले था या अभी है. वर्तमान में डकैती, लूट, अपहरण और हत्या की घटनाएं जितनी बड़ी संख्या में हो रही है, उससे यह साफ है कि नीतीश कुमार का क्राइम करप्शन और कंट्रोल का जुमला फेल हो चुका है. नीतीश कुमार अब अपराध पर नियंत्रण नहीं कर सकते
बार बालाओं को देख नहीं रहा काबू, अश्लील गानों पर जमकर ठुमके JDU के माननीय, वीडियो वायरल
BHAGALPUR: बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते एक और विधायक जी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल कई महिला डांसर के साथ ठुमका लगाते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
नवगछिया बाजार के व्यवसाइयों द्वारा विधायक जी की जीत के बाद नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पहले तो भक्तिमय गानों पर विधायक गोपाल मंडल डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद ही भोजपुरी के एक अश्लील गाने पर बार बालाओं के साथ गोपला मंडल जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही इलाके में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोई कह रहा है की वीडियो पुराना है तो कई लोग बता रहे हैं कि वीडियो नया है. जो लोग वीडियो को वायरल कर रहे हैं वे लोग बता रहे हैं कि वीडियो शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात का है. विधायक के पैतृक गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था और किसी प्रोग्राम में विधायक ने ठुमके लगाए.
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडे ने की प्रेस वार्ता, दिल्ली में किसानों का धरना राजनीति से प्रेरित
KAIMUR: जिले के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिल्ली में किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है। इस धरने में राजनीति हो रही है। किसान को राजनीतिक दल के लोग बरगला कर सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया दिल्ली में धरना दे रहे किसान विपक्षी पार्टियों के शिकार बन गए हैं ।विपक्षी पार्टियां किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर आंदोलन चला रहा है। जो किसान बिल पास हुआ है यह किसानों के हित में शत प्रतिशत सही है।
ग्रामीण स्तर पर किसानों को समझाने का प्रयास करेंगे कि यह बिल किसानों के फायदे के लिए है। यही बिल आगे चलकर किसानों की आमदनी दुगना करेगा । इस बिल के माध्यम से एक देश एक बाजार किसानों को मिलेगा। किसान अपनी उपज को देश के किसी भी कोने में ले जाकर बेच सकते हैं।धान की खरीद जो शुरू में 30 लाख एमटी पूरे बिहार में धान की खरीदारी थी। वह सरकार ने बढ़ाकर 45 लाख एमटी धान की खरीदारी कर दिया है। सरकार के इस खरीदारी के आलोक में बाजार पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा । बाजार में बिचौलिए भी अब कम कीमत पर धान नहीं खरीदेंगे उन्हें भी रेट बढ़ाना पड़ेगा ।
हथियार के बल पर दिनदहाड़े किराना व्यवसायी से एक लाख आठ हजार की लूट
KATIHAR: पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के अमीन चौक गुदरी बाबा स्थान के पास बदमाशों ने किराना व्यवसायी से एक लाख आठ हजार लूट लिए. जानकारी के अनुसार, पोठिया बाजार के किराना व्यवसायी नवीन केसरी फलका भंगहा और रंगाकोल से किराना दुकान का बकाया कलेक्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे नकाब पोश लुटेरों ने उनसे हथियार के बल पर एक लाख आठ हजार लूट कर फरार हो गए.
घटना की खबर मिलते ही पोठिया ओपी पुलिस सहित फलका थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं कटिहार आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार, एएसपी हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ अमरकान्त झा, फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान सहित थाना घटना स्थल पर पहुंचकर लूट की घटना की छानबीन कर रहे हैं